व्हॉट्सऐप 2018 के शुरुआत से ही लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर ला रहा है. व्हॉट्सऐप हमारी ऐसी ज़रूरत बन गया है कि कंपनी इसमें नए अपडेट लाकर चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतरीन और आसान बनाना चाहती है. इसी तरह मैसेजिंग ऐप एक और नया फीचर ‘Swipe to reply’ लाने के लिए तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है.
WaBetaInfo की दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले अपडेट में ये फीचर जल्दी यूज़र्स इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि ये फीचर iOS में पहले से ही मौजूद है और जल्द एंड्रॉयड यूज़र्स भी इसे यूज़ कर सकेंगे.आने वाले इस नए फीचर से यूजर्स को Chatting करने में और आसानी हो जाएगी, WhatsApp Swipe to Reply फीचर में स्वाइप राइट जेस्चर की मदद से किसी भी मैसेज का तेजी से रिप्लाई किया जा सकेगा.
इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको रिप्लाई बटन के लिए मैसेज को दबाने और होल्ड करने की ज़रूरत नहीं होगी. WhatsApp ने Google Play Beta Programme में नए अपडेट को सबमिट किया है. कंपनी के बीटा वर्जन 2.18.282 में स्वाइप टू रिप्लाई फीचर उपलब्ध करा दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि टेक्निकल वजहों से यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है. टेस्टिंग में कई सुधार के बाद ही एंड्रॉयड यूज़र के लिए फीचर को जारी किया जाएगा. स्वाइप टू रिप्लाई फीचर से दाहिने तरफ उस मैसेज को स्वाइप करें रिप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के बाद WhatsApp अपने आप रिप्लाई बॉक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा.
इसके अलावा कंपनी एक और नए फीचर पर भी काम कर रही है जिसका नाम डार्क मोड हो सकता है.‘Dark Mode’ फीचर को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी और यूज़र्स को इसका इंतज़ार था, और इसे भी कंपनी जल्द लाने की तैयारी में है.
हालांकि डार्क मोड iOS और Android पर कब से उपलब्ध होगा इस पर WhatsApp ने कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि Dark मोड पहले से ही टेलिग्राम, ट्विटर जैसे प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है. डार्क मोड एक ऐसा फीचर है, जिससे OLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बैटरी की खपत कम हो जाएगी और साथ ही कम रोशनी में काम करने पर आखों पर कम असर होगा.