लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के 3 स्नातक एवं 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना का अनुमोदन करते हुये सुझाव दिया है कि स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव परिणाम विधान सभा के चुनाव के परिणाम अर्थात् 11 मार्च, 2016 अथवा उसके पश्चात् घोषित किये जाये।
राज्यपाल का मानना है कि विधानसभा चुनाव के मतदान एवं परिणाम के पूर्व स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के परिणाम घोषित होने से विधानसभा चुनाव का मतदान प्रभावित हो सकता हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिये प्रदेश के 75 में से 39 जिलों के 4 लाख स्नातक और शिक्षकों को द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु मतदान करना है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के अनुमोदन के पश्चात् स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों हेतु मंगलवार 10 जनवरी, 2017 को अधिसूचना जारी होगी तथा 03 फरवरी, 2017 को मतदान होने हैं। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 6 फरवरी, 2017 को होनी है।
अधिसूचना के अनुसार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में (1) गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड, (2) कानपुर खण्ड (3) बरेली-मुरादाबाद खण्ड तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में (1) इलाहाबाद-झाॅसी खण्ड (2) कानपुर खण्ड के सदस्यों के 16 नवम्बर, 2016 को सेवानिवृत्ति के कारण उक्त रिक्तियाँ हुयी हैं।