Saturday , January 4 2025

बस्ती में 7 अंतर्राज्जीय सक्रिय नकबजन अरेस्ट, इस घटनाें का किया खुलासा

%e0%a4%b9%e0%a4%b9%e0%a4%b9लखनऊ। बस्ती जिले के ग्राम महुघाट थाना हरैया से 7 अंतर्राज्जीय सक्रिय नकबजनों को उनके मुखिया सहित आज गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।

इनके पास से चोरी एवं नकबजनी की विभिन्न घटनाओं से संबंधित चांदी के जेवरात लगभग 2 किलोग्राम (कीमत लगभग एक लाख रूपये), सोने के जेवरात 22.77 ग्राम (कीमत लगभग 70 हजार रूपया) एवं 14 हजार रूपये से अधिक की धनराशि व अवैध असलहे बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक बस्ती शैलेश कुमार पाण्डेय से मिली उक्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि किशुन उर्फ किसान इनके गैंग का मुखिया है।

इनके द्वारा जनपद बस्ती के विभिन्न थाना क्षेत्रें के अलावा फैजाबाद के थाना क्षेत्र रौनाही, लखनऊ के थाना क्षेत्र मलिहाबाद मे भी डकैती की घटना किया जाना बताया गया है। साथ ही सुतानपुर, गाजीपुर, बलिया तथा बिहार राज्य में भी चोरी एवं नकबजनी की घटनाएं करने की बात स्वीकार की गई है।

इस संबंध में थाना हरैया में क्रमश: असं0.– 64, 65, 66, 67, 68/2017 धारा 401/411/413/414 भादवि व 3/4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com