काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार शाम दो बम ब्लास्ट हुए। इन धमाकों में करीब 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 घायल हो गए।
इनमें से कुछ की हाल काफी गंभीर बताई जा रही हैं। अफगान गृह मंत्रालय के अनुसार, हमलावरों का निशाना मंत्रियों और सांसदों के कार्यालय थे।
दोनों बम धमाके दारुलमान रोड़ पर अमेरिकन यूनिवर्सिटी और नूर हॉस्पिटल के समीप किए गए। पहला बम धमाका आत्मघाती हुआ जबकि दूसरा बम विस्फोट एक खड़ी कार में हुआ।
सिद्दीकी के अनुसार, पहला विस्फोट एक सुसाइड बॉम्बर ने किया। फिर कुछ ही समय के अंतराल पर दूसरा विस्फोट किया गया, जिसमें कार बम का प्रयोग किया गया। आतंकी संगठन तालिबान के स्पोक्सपर्सन जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक समाचार एजेंसी को फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली है।
अफगान गृह मंत्रालय के अनुसार- कुल कितने लोगों की मौत हुई है या घायल हुए हैं, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, अल जजीरा TV चैनल ने एक हैल्थ ऑफिशियल के हवाले से बताया कि 24 लोगों की मौत हो चुकी है।सूचना के अनुसार, जिन लोगों की जाने गई हैं उनमें अधिकतर सिक्युरिटी स्टाफर्स हैं। 45 लोग घायल हैं। इनमें से कई की हालत काफी गंभीर बताई गई है। क्षेत्र के लोगों दहशत में हैं।