गांधीनगर। PM मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में 110 देश भाग लेंगे।
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में सिस्को के जॉन चैंबर्स और बोइंग के बर्टरैंड मार्क एलेन समेत फॉर्चून 500 सूची की अनेकों कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में वित्त मंत्री अरूण जेटली और बिजली मंत्री पीयूष गोयल के साथ अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।
वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी दो हिस्सों में आयोजित होगा। पहले 10 और 11 जनवरी को व्यावसायिक संगोष्ठियां होंगी। 12 एवं 13 जनवरी को इसे आम दर्शकों के लिए खोला जाएगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने इसकी शुरुआत की थी। जनवरी 2015 में आयोजित सम्मेलन के सातवें सत्र में राज्य सरकार को 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal