नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग लीग का दूसरा सत्र अपनी समाप्ति की ओर है। आज सोमवार को इस सत्र का अंतिम लीग मुकाबले में हरियाणा हैमर्स ने पंजाब रॉयल्स को 5-2 से हरा दिया।
हैमर्स का अजेय प्रदर्शन
हैमर्स की टीम लीग में शानदार प्रदर्शन कर रही है और वह अब तक लीग में अजेय है। शनिवार को हैमर्स ने अपने जीत के सिलसिले को कायम रखते हुए जयपुर निंजास को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। हैमर्स के पांच मैचों में 10 अंक हैं और वह तालिका में शीर्ष पर है।
पंजाब का रॉयल खेल
दूसरी ओर पंजाब रॉयल्स का भी अब तक लीग में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। पंजाब ने अपने पांच मैचों में से तीन में विजय हासिल की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। अंक तालिका में वह दूसरे नंबर पर है।
सेमीफाइनल की टीमें
हरियाणा और पंजाब के अलावा जयपुर निंजास और मुंबई महारथी की टीम ने भी अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 जनवरी को दिल्ली में ही खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 19 जनवरी को होगा।
दिल्ली की सांत्वना जीत
रविवार को दिल्ली सुल्तांस ने यूपी दंगल पर 4-3 से जीत दर्ज की। इस सांत्वना जीत के साथ ही साक्षी मलिक की कप्तानी में सुल्तांस ने लीग के दूसरे सत्र में अपने अभियान का अंत किया। सुल्तांस की टीम छह टीमों की इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रही।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal