लंदन। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने शब्दों के बाण छोड़ते हुए कहा कि पाकिस्तानी से अधिक अक्खड़ कोई नहीं होता है। वहाब ने वर्ष 2010 के पिछले इंगलैंड दौरे पर जोनाथन ट्रॉट के साथ हुई भिड़ंत को याद करते हुए कहा कि उनका व्यवहार काफी रुखा सा था और जब बात अक्खड़पन पर आएगी तो फिर पाकिस्तानी को इसमें कोई नहीं पछाड़ सकता। हम बहुत कायदे से पेश आएंगे लेकिन जब कोई अक्खड़ व्यवहार दिखाएगा तो फिर हम छोड़ेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि ट्रॉट काफी रुखा व्यवहार कर रहे थे और काफी गुस्से में भी थे। वह रन नहीं बना पा रहे थे और जल्दी आउट हो जा रहे थे जिसकी भड़ास उन्होंने मुझ पर निकालने की कोशिश की। वहाब ने प्रतिबंध के बाद इंगलैंड के दौरे पर वापिस आए साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बारे में कहा कि आमिर टीम में छोटे भाई की तरह से हैं। वह अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal