यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जिनके पास गूगल का पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन है और उसमें अटकने या हैंग होने की समस्या आ रही है तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि अगर आपके फोन में यह समस्या है तो आपको नया गूगल पिक्सल 2 एक्सएल मिल सकता है।दरअसल पिछले सप्ताह कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि उनके गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में हैंग होने की समस्या आ रही है। शिकायत के बाद गूगल ने भी माना था कि कुछ हैंडसेट में यह दिक्कत है और कंपनी इसकी जांच कर रही है।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने पिक्सल फोन में यह दिक्कत आ रही है। वहीं Artem Russakovskii नाम के एक शख्स ने ट्वीट करके बताया है कि उनका फोन बहुत ही धीमा हो गया था जिसके बाद गूगल ने उनको नया पिक्सल 2 एक्सएल दिया है। वहीं कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल 2 एक्सएल के हार्डवेयर में कुछ दिक्कते हैं जिसे बदलने की जरूरत है। वहीं गूगल इसे काफी गंभीरता से ले रहा है।
गूगल पिक्सल 2 एक्सएल की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 और 128 जीबी स्टोरेज और 2700 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड ऑरियो 8.0 के साथ बाजार में आएगा। फोन कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं फ्रंट कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का है। Google Pixel 2 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये, 128GB वेरियंट की कीमत 70,000 रुपये होगी।