Tuesday , January 7 2025

अजित सिंह ने मुलायम, नीतीश के सामने रखा एक मंच बनाने का प्रस्ताव

ajitलखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा आम चुनाव से ठीक पहले एक नया राजनीतिक दांव चल दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुये एक मंच बनाकर एक साथ खड़े होने की अपील की है।

अजित सिंह ने शनिवार को यहां जारी एक लिखित बयान में कहा,’राजनीति के दो महापुरूषों डॉ. राम मनोहर लोहिया एवं चौधरी चरण सिंह जिन वर्गों के लिये जीवन भर संघर्षरत रहे और जिनके प्रयासों से किसानों, पिछड़े वर्गों एवं समाज के वंचित लोगों को भागीदारी मिली आज वे उपेक्षित हैं।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में किसानों की दुर्गति हो रही है। सबसे ज्यादा आत्महत्या इन्ही समाज के लोगों की ओर से की गयी है। लाभकारी मूल्य तो दूर की बात लागत मूल्य भी प्राप्त होना दूभर हो गया है। रालोद नेता ने कहा,’उत्तर प्रदेश दोनों महापुरूषों की जन्म एवं कर्मभूमि है। अगले वर्ष विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। समय का तकाजा है कि लोहिया एवं चौधरी साहब की नीतियों में आस्था रखने वाले दल एवं व्यक्ति एक मंच पर आयें और मतभेदों को भुलाकर काम करें।’अजित सिंह ने कहा,’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शरद यादव भी चौधरी साहब के अनुयायी रहे हैं। इसलिए मैं समान विचारधार वाले व्यक्तियों एवं दलों से अनुरोध करता हूं कि संकट की इस घड़ी में एकसाथ काम करने का संकल्प लें ताकि सूबे में चुनाव से पहले किसानों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाने के लिये कारगर मंच मुहैया हो सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com