अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रही टी-ट्वेंटी सीरीज में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे रोमांचक मैच में आसानी से हराकर इस सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढत बना ली है.
बता दें की यहाँ इस मैच में जादुई बॉलर राशिद ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट लिए. राशिद के शानदार प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 134 रनो पर ही रोक दिया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मैच के दूसरे ओवर में ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जदरान एक विकेट ने सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास 01 को राशिद खान के हाथों कैच करा दिया.
बांग्लादेश की तरफ से मिले इस छोटे से लक्ष्य के जवाब में समीउल्ला शेनवारी 40 गेंद में 49 रन और मोहम्मद नबी 15 गेंद में नाबाद 31 के बल्ले के कमाल की बदौलत अफगानिस्तान ने 18.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. नबी ने चौका और फिर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई इससे पहले, राशिद के अलावा मोहम्मद नबी को भी दो सफलता मिली.