लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस जनता की परेशानियां और उन पर कार्रवाई की स्थिति जानने के लिये ‘ट्विटर’ का सहारा लेगी। इसके लिये सभी थानों को अपने ट्विटर अकाउंट खोलने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने जारी निर्देशों में कहा है कि जनता से बेहतर संवाद करने, उसकी समस्याओं को सुनने तथा पुलिस द्वारा उन पर की गयी कार्रवाई पर नजर रखने के मद्देनजर सभी थाने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट खोलें। अहमद ने कहा कि लोगों से संवाद स्थापित करने के लिहाज से सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। ऐसे में यह जरुरी है कि हम भी इसे अपनाएं।
पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे गये परिपत्र में उनसे कहा गया है कि वे सम्बन्धित जिला पुलिस के नाम से ट्विटर अकाउंट खोलें और उसे सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों के सीयूजी नम्बर से जोडें। इससे ट्विटर अपडेट पुलिस अधीक्षकों की निगरानी में रहेंगे और वे अपने-अपने इलाके की जनता की समस्याओं को सुन सकेंगे। साथ ही अपने मातहतों की गतिविधियों पर भी नजर रख सकेंगे। अहमद ने सभी जिलों में सोशल मीडिया प्रकोष्ठ गठित करने के भी निर्देश दिये हैं। इन प्रकोष्ठों में ट्विटर मंच की निगरानी के साथ-साथ जरुरत पडने पर प्रतिक्रिया भी दी जाएगी। पुलिस महानिदेशक अहमद और लखनउ के पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश के ट्विटर हैण्डल पहले ही काफी लोकप्रिय हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal