नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी में चुनाव चिह्न साइकिल को लेकर मचा घमासान चुनाव आयोग के फैसले के बाद थम गया। चुनाव आयोग ने अखिलेश को पार्टी का अध्यक्ष मानते हुए उन्हें साइकिल का चुनाव चिह्न सौंप दिया।
चुनाव आयोग के फैसले पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खुशी जाहिर करते हुए मीडिया से कहा कि आज सत्य की जीत हो गई है।
लालू ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कलह का चुनाव आयोग ने पटाक्षेप कर दिया। अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। अखिलेश को नेताजी ने ही बनाया था। आज समाजवादी पार्टी बच गई।
आरजेडी अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं नेताजी से अपील करता हूं कि ये देश का चुनाव है, यूपी का नहीं। नेताजी एक क्षण देर नहीं करें और अखिलेश को आशीर्वाद दें। समाजवादी पार्टी में डिवीजन नहीं होना चाहिए।’
इसके बाद लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए अखिलेश से अपील की कि वो जाकर पिता से आशीर्वाद ले लें। लालू ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ये यूपी नहीं, देश का चुनाव है। अब यूपी में फासीवादी व फ़िरकापरस्त ताकतों की हार पूर्णतः निश्चित है। बधाई। समाजवादी पार्टी एकजुट, सब पहले जैसा।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal