श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मंगलवार शाम को सेना के जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि सेना को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी हंदवाड़ा के रिहायशी इलाके में छुपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
सेना ने इसकी जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बांदीपुरा में सुबह हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद
उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच आज हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज तड़के शुरू हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों के छह अन्य जवान और एक आम नागरिक जख्मी हो गए। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर आज सुबह हाजिन क्षेत्र के पारे मोहल्ला को घेर लिया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल आतंकियों के नजदीक पहुंच ही रहे थे कि मुठभेड़़ शुरू हो गई। आतंकियों के साथ गोलीबारी में सुरक्षा बलों के नौ जवान जख्मी हो गए जिनमें से तीन की बाद में मौत हो गई। इस दौरान एक आतंकी भी मारा गया जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है।