बासेटेरे। वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी अभ्यास मैच के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेगी। भारतीय टीम और बोर्ड एकादश के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच यहां खेला जाएगा जिसमें टेस्ट कप्तान विराट कोहली और नए कोच अनिल कुंबले की निगाहें बल्लेबाजों और गेंदबाजों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी रहेंगी और खिलाड़यिों का प्रदर्शन आगामी सीरीज के लिये अंतिम एकादश में उनके स्थान को सुनिश्चित करने का भी मापदंड रहेगा। भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड एकादश के बीच इसी मैदान पर खेला गया पिछला दो दिवसीय अयास मैच ड्रा समाप्त हुआ था जिसमें बल्लेबाजों ने तो संतोषजनक प्रदर्शन किया था लेकिन स्पिनर अमित मिश्रा को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाजों ने खासा निराश किया। ओपनिंग क्रम में लोकेश राहुल और शिखर धवन ने अर्धशतक ठोके तो चेतेश्वर पुजारा ने भी प्रभावित किया। वहीं छठे नंबर पर उतरे रोहित शर्मा ने नाबाद 54 रन बनाकर संतोषजनक प्रदर्शन किया था। विराट इस मैच में 14 रन पर सस्ते में आउट हुए थे लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनकी फार्म फिलहाल चिंता का विषय नहीं मानी जा सकती है।