लंदन। अमेरिका और इंग्लैंड ने चेतावनी दी है कि सीरिया और रूस ने अलेप्पो पर हवाई हमला जारी रखा तो उसके खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। दरअसल रूस के समर्थन पर सीरियाई सेना अलेप्पो पर हवाई हमले कर रही है।
अमेरिकी के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरिया संकट का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने के लिए लंदन में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि रूस को यह समझने की जरूरत है कि यह लड़ाई राजनीतिक समाधान के बिना समाप्त नहीं हो सकती है। केरी ने इस स्थिति को सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी बताया है।
दूसरी ओर इंग्लैंड की विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने भी रूस से कहा है कि उसे संघर्षविराम करते हुए मानवता और सीरियाई लोगों के हितों के अनुसार कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए संघर्षविराम की जरूरत है और इसका मतलब है कि जेनेवा में बातचीत के लिए टेबल पर लौटना होगा।