Sunday , January 12 2025

अमेरिका में डॉक्टर भरत और संपत को मिलेगा प्रवासी भारतीय सम्मान

%e0%a4%95%e0%a4%a4वाशिंगटन । अमेरिका में रह रहे 2 भारतीय डॉक्टरों को प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान के लिए चुना गया। ये हैं भारतवंशी डॉक्टर भरत बरई और संपत शिवांगी। दूसरे देशों में रहने वाले भारतवंशियों को दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आखिरी दिन 9 जनवरी 2017 को बेंगलुरु में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दोनों डॉक्टर को सम्मानित करेंगे। दुनियाभर से भारतीय मूल के लोग इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। शिवांगी ने अपने चयन पर खुशी जताई और कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना जाना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है।

डॉक्टर बरई ने भी इसका श्रेय न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और शिकागो के सैकड़ों वालंटियर को दिया। कहा, इनकी सहायता से ही मुझे यह मुकाम मिला है। मैं उन सभी लोगों की तरफ से यह पुरस्कार स्वीकार करता हूं। गौरतलब है कि इस पुरस्कार की शुरुआत भारतीय विदेश मंत्रालय ने वर्ष 2003 से की थी। इस पुरस्कार से अब तक विदेशों में बसे 28 भारतवंशियों को सम्मानित किया जा चुका है।

मिसिसिपी में रहने वाले डॉक्टर शिवांगी ने सांसदों के जरिये भारत-अमेरिकी संबंधों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिकागो में रहने वाले डॉक्टर भरत बरई ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने वालंटियर के साथ मिलकर न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन पर आयोजित पीएम के ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा किए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com