Sunday , January 5 2025

अयोध्या विवाद के हल के लिये मतभेद दूर करें : आदित्यनाथ

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आज उच्चतम न्यायालय के अयोध्या विवाद के अदालत के बाहर निपटारा करने के सुझाव का स्वागत करते हुये कहा कि दोनों पक्षों को साथ बैठकर इसका हल करना चाहिये.

उच्चतम न्यायालय के नजरिये को ठोस बताते हुये आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘यह एक स्वागत योग्य कदम है.” संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम इसका स्वागत करते हैं और दोनों पक्षों को अपने मतभेद सुलझा कर इसका हल निकालता चाहिये। उन्हें राज्य सरकार से जो भी सहयोग चाहिये, हम वो करेंगे।” अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा के घोषणा पत्र में भी शामिल था.

आदित्यनाथ की यह टिप्पणी उच्चतम न्यायालय के उस विचार के बाद आयी कि अयोध्या मंदिर विवाद एक संवेदनशील और संवेदनात्मक मामला है क्योंकि इसमें सभी संबंधित पक्षों को साथ बैठकर इस विवादास्पद मामले का हल निकालने की जरुरत है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com