अहमदाबाद। आईपीएल टीम गुजरात लायंस ने आज भारत के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आगामी सत्र के लिये टीम का सहायक कोच बनाया है।
गुजरात लायंस की मालिक इंटेक्स टेक्नालाजिस के निदेशक केशव बंसल ने कहा कि कैफ के पास काफी अनुभव है और खेल की गहराई से जानकारी भी है।
उन्होंने कहा कि उनका अनुभव देखते हुए हमें लगा कि उन्हें बड़ी भूमिका दी जानी चाहिये। मुझे यकीन है कि उनके मार्गदर्शन में टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा। सहायक कोच बनाए जाने के बाद कैफ ने कहा कि मुझे नयी भूमिका का इंतजार है। यह सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और ब्रावो जैसे बेहतरीन खिलाडि़यों के साथ काम करने का सुनहरा मौका है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal