Friday , January 3 2025

आज विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा को लेकर करीब एक लाख लोग एकत्र हैं

रामनगरी अयोध्या में कल शिवसेना के कार्यक्रम के बाद आज विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा को लेकर करीब एक लाख लोग एकत्र हैं। इस दौरान वहां पर सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है, जिससे किसी अप्रिय घटना की अभी तक कोई सूचना नहीं है। 

अयोध्या में धार्मिक गतिविधियों को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने आज बताया कि इस समय अयोध्या में करीब एक लाख लोग एकत्र हैं। यहां वीएचपी व आरएसएस के धर्मसभा कार्यक्रम में करीब 70 हजार लोग हैं। इसके साथ ही इस धार्मिक नगरी में आज करीब 20-25 हजार लोग अन्य धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करने आज आए हैं। इस दौरान यहां पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। 

आनंद कुमार ने बताया कि यहां पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी तैनात हैं। ड्रोन कैमरों से भीड़ की निगरानी की जा रही है।

आज वहां सुबह की पाली में 27 हजार लोगों ने रामलला का दर्शन किया है। शहर में जगह-जगह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरियर लगाए गए हैं। यहां 13 पार्किंग स्थल पर दो हजार बस अलग-अलग जगह से पहुंची हैं।  

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com