दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर जांच के दौरान एक शख्स को पकड़ लिया गया जिसके पास से पुलिस ने 96 लाख रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस शख्स को 96 लाख रुपये कैश के साथ आनंद विहार बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम नजर आलम बताया जा रहा है जो मूलतः गोरखपुर का रहने वाला है। ये पैसे लेकर दिल्ली से गोरखपुर जा रहा था।
पुलिस पूछताछ कर यह जानने में लगी है कि आखिर ये पैसा कहां से आया और ये किसे देने जा रहा था।
दरअसल कालेधन को रोकने के लिए पांच सौ और हज़ार रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले का असर अब दिखने लगा है। दूसरी ओर आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal