Monday , January 13 2025

आस्ट्रेलिया ओपन के युगल क्वार्टर फाइनल में पेस-हिंगिस

मेलबर्न। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस और मार्टिन हिंगिस ने आज यहां मैट रीड और केसी डेलाक्वा की आस्ट्रेलियाई जोडी को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलिया ओपन के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

भारत और स्विट्जरलैंड की जोडी ने दूसरे दौर में सिर्फ 54 मिनट में रीड और डेलाक्वा को 6-2, 6-3 से हराया।पेस और हिंगिस ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा और विरोधी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

भारत और स्विट्जरलैंड की जोडी ने चौथे गेम में डेलाक्वा की सर्विस तोडकर शुरुआती बढत बनाई।पेस और हिंगिस ने 5-2 के स्कोर पर दोबारा डेलाक्वा की सर्विस तोडकर 24 मिनट में पहला सेट अपने नाम किया।

पेस और हिंगिस के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस जोडी ने पहले सेट में सिर्फ एक सहज गलती की जबकि विरोधी जोडी ने सात सहज गलतियां की।

हिंगिस ने बेसलाइन पर दबदबा बनाया जबकि पेस ने नेट पर शानदार खेल दिखाया और नेट पर आते हुए लगभग सभी अंक अपने नाम किए।

दूसरे सेट में भी पेस और हिंगिस ने दबदबा बनाए रखा। इस जोडी ने आठवें गेम में बे्रक के साथ 5-3 की बढत बनाई और फिर अपनी सर्विस बचाकर सेट और मैच अपने नाम किया।

पेस और हिंगिस कल क्वार्टर फाइनल में सामंथा स्टोसुर और सैमुअल ग्रोथ तथा दारिया जुराक और जीन जूलियन रोजर के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिडेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com