चटगांव। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज इयोन मोर्गन जनवरी में भारत दौरे पर वनडे टीम कि कमान संभालेंगे । मोर्गन सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए थे। यह जानकारी इंग्लैंड टीम के सहायक कोच पॉल फारब्रेस ने शुक्रवार को दी ।
फारब्रेस ने कहा, ‘निश्चित रूप से भारत दौरे पर मोर्गन वनडे टीम के कप्तान होंगे और वे ही टीम की अगुवाई करेंगे। भारत दौरे पर वह कप्तान बनने के हकदार हैं।’ फारब्रेस उन लोगों में शामिल है जिन्होंने मार्गन और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के बांग्लादेश दौरे पर न जाने पर निराशा व्यक्त की थी।
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज 15 से 22 जनवरी के बीच खेली जाएगी। 15 को पुणे, 19 को कटक और 22 को कोलकाता में वनडे मैच खेले जाएंगे।