इन ‘5 हीरो’ की बदौलत टीम इंडिया ने हांगकांग में लहराया जीत का परचम
Shivani Dinkar
Wednesday, 19 September 2018 11:05 AM
5 Views
टीम इंडिया ने मंगलवार को एशिया कप के चौथे मुकाबले में हांगकांग को 26 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। जिसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी और मैच हार गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन 45 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। इसके बाद धवन ने पिच पर डटकर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 120 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए।
अंबाती रायुडू ने इस मुकाबले में 70 गेदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एहसान नवाज ने उन्हें 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर कट विहाइंड आउट किया। 20 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने हांगकांग के सलामी बल्लेबाज निजाकत खान (92) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। खान ने 115 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 92 रन की शानदार पारी खेली। अहमद ने उन्हें 36वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। इसके अलावा उन्होंने एहसान खान (22) और क्रिस्टोफर कार्टर (3) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि निजाकत खान का विकेट गिरना टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुई नहीं तो मैच का नतीजा कुछ और होता।
टीम इंडिया को पहली सफलता चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ही दिलाई। टीम इंडिया के 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग को निजाकत खान और अंशुमन रथ की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। मगर 35वें ओवर की पहली गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 97 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली। पहले विकेट के लिए रथ और खान के बीच 174 रन की साझेदारी हुई। यदि यह सलामी जोड़ी नहीं टूटती तो टीम इंडिया को हार का मूंह देखना पड़ता। यादव ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट झटके।
2018-09-19