Thursday , January 2 2025
संजू'' का जादू दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑपिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई हफ्ते भर के भीतर ही 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. कुछ दिन पहले फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें फिल्म की अधिकतर स्टार कास्ट मौजूद थी. मगर संजय दत्त के करीबी दोस्त का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल पार्टी में मौजूद नहीं हो पाए. हालांकि वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने बात की. विक्की ने कहा '' फिल्म में हमारी बॉन्डिंग ''मुन्नाभाई'' के संजय दत्त और अरशद वारसी से कम नहीं है. विक्की ने रणबीर से कहा ''काश मैं तुम्हें हग करने के लिए वहां होता.'' विक्की ने फिल्म में संजय दत्त के करीबी दोस्त परेश गिलानी का रोल प्ले किया है. बता दें कि विक्की इस समय अपनी अगली फिल्म ''उरी'' की शूटिंग के सिलसिले में सर्बिया गए हुए हैं. ये फिल्म 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. 11 साल की उम्र में आलिया ने रणबीर संग कराया था फोटोशूट फिल्म में संजय दत्त का रोल प्ले करने वाले रणबीर कपूर की जितनी तारीफ हो रही है उतनी ही तारीफ उनके दोस्त का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल की भी हो रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से फिल्म साल की अब तक की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी है और एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड अपने खाते में कायम कर रही है. 6 द‍िन में 200 करोड़ के करीब संजू, बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाल जारी इसके अलावा फिल्म की सक्सेस पार्टी में सभी ने खूब मस्ती की. मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, रणबीर कपूर, करिश्मा तन्ना समेत निर्देशक राजकुमार हिरानी शामिल थे. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पार्टी के दौरान की फोटो शेयर भी की हैं.

इस एक्टर ने रणबीर कपूर से कहा- काश, मैं तुम्हें गले लगा पाता

संजू” का जादू दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑपिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई हफ्ते भर के भीतर ही 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. कुछ दिन पहले फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें फिल्म की अधिकतर स्टार कास्ट मौजूद थी. मगर संजय दत्त के करीबी दोस्त का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल पार्टी में मौजूद नहीं हो पाए. हालांकि वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने बात की.संजू'' का जादू दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑपिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म की कमाई हफ्ते भर के भीतर ही 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. कुछ दिन पहले फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें फिल्म की अधिकतर स्टार कास्ट मौजूद थी. मगर संजय दत्त के करीबी दोस्त का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल पार्टी में मौजूद नहीं हो पाए. हालांकि वीडियो कॉल के जरिए उन्होंने बात की.  विक्की ने कहा '' फिल्म में हमारी बॉन्डिंग ''मुन्नाभाई'' के संजय दत्त और अरशद वारसी से कम नहीं है. विक्की ने रणबीर से कहा ''काश मैं तुम्हें हग करने के लिए वहां होता.'' विक्की ने फिल्म में संजय दत्त के करीबी दोस्त परेश गिलानी का रोल प्ले किया है. बता दें कि विक्की इस समय अपनी अगली फिल्म ''उरी'' की शूटिंग के सिलसिले में सर्बिया गए हुए हैं. ये फिल्म 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.  11 साल की उम्र में आलिया ने रणबीर संग कराया था फोटोशूट  फिल्म में संजय दत्त का रोल प्ले करने वाले रणबीर कपूर की जितनी तारीफ हो रही है उतनी ही तारीफ उनके दोस्त का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल की भी हो रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से फिल्म साल की अब तक की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी है और एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड अपने खाते में कायम कर रही है.  6 द‍िन में 200 करोड़ के करीब संजू, बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाल जारी  इसके अलावा फिल्म की सक्सेस पार्टी में सभी ने खूब मस्ती की. मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, रणबीर कपूर, करिश्मा तन्ना समेत निर्देशक राजकुमार हिरानी शामिल थे. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पार्टी के दौरान की फोटो शेयर भी की हैं.

विक्की ने कहा ” फिल्म में हमारी बॉन्डिंग ”मुन्नाभाई” के संजय दत्त और अरशद वारसी से कम नहीं है. विक्की ने रणबीर से कहा ”काश मैं तुम्हें हग करने के लिए वहां होता.” विक्की ने फिल्म में संजय दत्त के करीबी दोस्त परेश गिलानी का रोल प्ले किया है. बता दें कि विक्की इस समय अपनी अगली फिल्म ”उरी” की शूटिंग के सिलसिले में सर्बिया गए हुए हैं. ये फिल्म 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

फिल्म में संजय दत्त का रोल प्ले करने वाले रणबीर कपूर की जितनी तारीफ हो रही है उतनी ही तारीफ उनके दोस्त का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल की भी हो रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से फिल्म साल की अब तक की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी है और एक के बाद एक कई सारे रिकॉर्ड अपने खाते में कायम कर रही है.

इसके अलावा फिल्म की सक्सेस पार्टी में सभी ने खूब मस्ती की. मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, रणबीर कपूर, करिश्मा तन्ना समेत निर्देशक राजकुमार हिरानी शामिल थे. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पार्टी के दौरान की फोटो शेयर भी की हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com