जब भी किसी फाउंटेन की बात की जाती है तो दिमाग में एक खूबसूरत सा नजारा आ जाता है. आज तक आपने भी कई अलग-अलग तरह के फाउंटेन देखे होंगे और उन सभी में से पानी निकल रहा होगा लेकिन हम आपको आज एक ऐसे फाउंटेन के बारे में बता रहे हैं जिसमे से पानी नहीं बल्कि 24 घंटे शराब (रेड वाइन) निकलती है. जी हाँ… और खास बात तो ये है कि विजिटर्स उसका फ्री में मजा भी ले सकते है.

आपको बता दें ये रेड वाइन फाउंटेन दुनियाभर में महसूर हैं. ये फाउंटेन रोम के इटालियन शहर अबरुज्जा में बनाया गया है. रोम के कैंटीना डोरा सर्चेस ने अपने यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए खोला है वाइन फाउंटेन. इस फाउंटेन का दीदार करने वाले लोग यहां किसी भी समय रेड वाइन पी सकते हैं और इसके लिए उन्हें कुछ भी पैसे देने की भी जरुरत नहीं है.

सुनने में आया है कि डोरा सर्चेस के कैंपस में ऐसे सिंक भी लगे हैं जिनमें नल से रेड वाइन निकलती है. इसके साथ ही यहाँ पर बाहर एक बड़ा सा झरना बना है और इस झरने में से वाइन गिरती ही रहती है. हालांकि, इससे पहले भी रोम में वाइन फाउंटेंस खोले जा चुके हैं लेकिन फिर भी ये दुनियाभर में मशहूर हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal