नई दिल्ली। सीबीआई ने दो कंपनियों से उन्हें ठेका देने के बदले 1.5 करोड रुपये की रिश्वत मांगने वाले इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड के एक प्रबंधक के खिलाफ दो अगल-अलग मामले दर्ज किये हैं।
ऐसा आरोप है कि प्रबंधक पारितोष कुमार प्रवीन ने उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर स्थित पटेल कंस्ट्रक्शंस के पीयूष पटेल और गुवाहाटी स्थित प्रभु अग्रवाला कंस्ट्रक्शंस के महेश अग्रवाल से त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लोक निर्माण का ठेका देने के बदले रिश्वत की कुछ रकम ले भी ली थी।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौर ने आज यहां कहा, ‘‘मामले में मांगी गयी करीब 1.5 करोड रुपये की रिश्वत में से 50 लाख रुपये के करीब विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों के जरिये आरोपी तक पहुंच भी चुके थे।”
पहले मामले में कोलकाता विकास प्राधिकरण के एक न्यू टाउन में एक बिल्डिंग परियोजना के लिये पटेल से कथित तौर पर रकम हासिल की गयी।
वहीं दूसरे मामले में त्रिपुरा के उदयपुर में ओएनजीसी त्रिपुरा पावर कंपनी के सार्वजनिक निर्माण के लिये एक अन्य आरोपी अग्रवाला से रिश्वत हासिल की गयी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal