उत्तर-पश्चिम हैती शनिवार को 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिल गया. भूकंप से नुकसान और हताहत होने की खबरें भी हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप रात 8 बजकर 11 मिनट पर आया और इसका केंद्र हैती के उत्तरी तट पर पोर्ट-दे-पै से 19 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था.
भूकंप का केंद्र सतह से 11.7 किलोमीटर की गहराई में था. देश की सिविल सुरक्षा एजेंसी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर बताया कि नुकसान और लोगों के हताहत होने की खबरें है लेकिन अभी विस्तार से कोई जानकारी नहीं है. हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के साथ-साथ डोमिनिकन रिपब्लिक में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हैती भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है. साल 2010 में राजधानी में आए 7.1 की तीव्रता के भूकंप में तकरीबन 300,000 लोग मारे गए थे.
बता दें कि इंडोनेशिया में भूकंप-सुनामी के बाद राहतकर्मी मलबे के ढेर से अब भी शवों की तलाश में जुटे हैं और शनिवार को वहां नई स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गई है. पालू शहर में जमीन से कुछ शव सड़ी हालत में निकाले गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद सुनामी में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,649 हो गया है और सुलावेसी द्वीप पर समुद्र के किनारे बसे शहर में करीब एक हजार लोग अब भी लापता हैं.
इस हादसे के आठ दिन बीत जाने के बाद किसी के जीवित बचने की उम्मीद हालांकि बेहद कम है लेकिन तलाश अभियान को अभी आधिकारिक रूप से बंद नहीं किया गया है. इस बात की आशंका है कि पेटाबो और बालारोआ में कई शव सड़ी हुई हालत में अब भी जमीन के अंदर दबे हो सकते हैं. भूकंप और सुनामी के बाद इन दोनों शहरों का एक तरह से नामोनिशान मिट गया.