Friday , January 3 2025

उत्तर प्रदेश में 33 फीसदी घटे अपराध :आजम

aaaलखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधों के बढऩे संबंधी खबरों को खारिज करते हुए संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आजम खां ने दावा किया है कि राज्य में अपराधों में छह से 33 फीसदी तक कमी आयी है। विधानसभा में अनुपूरक बजट पारित होने से पहले खां ने कहा कि यह कहना गलत है कि राज्य में अपराध बढ़े हैं। इस संबंध में छपी खबरों को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडऩ जैसे जघन्य अपराधों में भी कमी आयी है। उन्होंने कहा कि अखबारों में छपी खबरें गलत हैं। वैसे भी सदन में अखबार में छपी खबरों का संज्ञान नहीं लिया जाता। उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की जहां-जहां सरकारें हैं वहां अपराधों में इजाफा हुआ है। इससे पहले नेता विरोधी दल गयाचरण दिनकर ने कानून-व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की थी। खां के अपराध घटने संबंधी दावों के बीच भाजपा सदस्यों का सदन में हंगामा जारी रहा। वे सदन के वेल में जमे रहे। सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। बीच-बीच में बंदेमातरम् और भारत माता की जय के नारे भी सुने गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com