Friday , January 3 2025

उत्तराखंड: विधायक दल के नेता चुने गए त्रिवेंद्र रावत,18 को सीएम पद की शपथ

देहरादून। त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया है।

त्रिवेंद्र रावत को राज्यपाल डॉ. केके पॉल शनिवार को राज्य के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे।

इसके बाद बीजेपी ने राज्यपाल के समक्ष राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही राज्यपाल को सूचित किया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानमंडल दल के नेता होंगे।

देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। त्रिवेंद्र सिंह के मुख्यमंत्री चुने जाते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। होटल के बाहर कार्यकर्ता जश्न में झूमते रहे। उनके गांव में भी लोग खुशी से झूम उठे।

देहरादून के पैसेफिक होटल में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद ने त्रिवेंद्र के विधायक दल का नेता चुने जाने की आधिकारिक घोषणा की।

केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और सरोज पांडे की मौजूदगी में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार सतपाल महाराज ने त्रिवेंद्र के नाम का प्रस्ताव रखा और प्रकाश पंत ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

इस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई। विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा नेता राजभवन जाकर राज्यपाल डॉ. केके पॉल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार अपराह्न तीन बजे देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com