भिलाई। योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को योग में एक साथ पांच आसनों में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भिलाई के जयंती स्डेडियम में आयोजित योग शिविर में करीब एक लाख लोगों ने स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में कपालभाति, अनुलोम-विलोम व सूर्य नमस्कार के साथ-साथ पुशअप व दंड बैठक में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
इससे पहले 2016 में मध्य प्रदेश में 50 हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया था। यह रिकॉर्ड गुरुवार को भिलाई में टूट गया।
बाबा रामदेव के योग शिविर के दौरान पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड के कीर्तिमान को चेक करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई, नेशनल हेड आलोक कुमार, स्टेट हेड पवन केसवानी मौजूद रहे।
शिविर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. तीर्थेश्वर, मेयर देवेंद्र यादव, शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे, आईजी दिपांशु काबरा और अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।