कोकराझार। निचले असम के कोकराझार जिलांतर्गत गोसाईगांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोड़ोलैंड (एनडीएफबी) संगबिजीत गुट (एस) के एक शातिर लिंकमैन को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि लिंकमैन की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह उगाही के पैसे लेने के लिए पहुंचा था।गिरफ्तार लिंकमैन की पहचान सत्यजित बसुमतारी के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से 50 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। सूत्रों ने बताया कि एनडीएफबी के खूंखार कैडर मयदान के आदेश पर लिंकमैन पैसा लेने पहुंचा था। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।