Thursday , January 9 2025

एबीवीपी ने मेधावी अंशिका को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

madahसिद्धार्थनगर। सेन्ट्रल एकडमी पकड़ी सिद्धार्थनगर की छात्रा अंशिका जायसवाल सी बी एस सी बोर्ड की हाई स्कूल की 2016 की परीक्षा 93 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की है । जिसके लिए अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिसद ने अंशिका जायसवाल को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है।

बताते चलें की अंशिका अपने विद्द्यालय की टापर है। ए बी वी पी द्वारा शोहरतगढ़ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।

इस दौरान ए बी वी पी के कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। रविवार को अंशिका जायसवाल ने विश्ववार्ता से अपनी मुलाकात में बताया कि मेरी सफलता के श्रेय मेरे गुरुजन और माता पिता को जाता है अंशिका के पिता घनश्याम जायसवाल उर्फ़ मंटू ने बताया की मेरी बेटी की शिक्षा के लिए मेरे से जितना भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी मै हर संभव मदद करूँगा।

इस दौरान अंशिका जायसवाल ने बताया की मेरा सपना है कि मै डाक्टर बनू जिससे अपने क्षेत्र वाशियों के सेवा कर सकूं। इसके अलावा जगह जगह अंशिका को गोल्ड मेडल पाने का चर्चा बना हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com