इस समय दुनिया को जितनी खुशी डोनाल्ड ट्रंप के आने की नहीं है, उतना दुख ओबामा के जाने का है. अब सबकी निगाहें इसी बात पर हैं कि ओबामा आखिरकार कहां जाएंगे. वे कहां रहेंगे, क्या करेंगे.
पहले सवाल का जवाब आज हम आपको देते हैं. ओबामा अब व्हाइट हाउस छोड़कर जहां जाने वाले हैं, वो घर कुछ ऐसा है.


गौरतलब है कि ओबामा का सामान यहां शिफ्ट होना आरंभ हो गया है. हाल ही में एक पत्रकार ने उनका सामान इस घर में शिफ्ट होते हुए तस्वीर भी पोस्ट की.
सलमान खान सिर्फ 7 मिनट कोर्ट में रुके , ऐसे पूरी हुई कार्यवाही
इस घर की कीमत 6.3 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ओबामा ने इसे 22 हजार डॉलर प्रतिमाह में किराए पर लिया है. अंतिम बार इसे व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जो लोकहॉर्ट ने खरीदा था. तब से ये प्रॉपर्टी उन्हीं के पास है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal