कोलकाता। कोलकाता के फुटपाथ पर रहनेवाली एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मामले में आरोपी दो ओला चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके नाम शंकर साव और गुड्डू सिंह हैं।
बताया गया है कि 12 वर्षीय किशोरी ब्रेबन रोड के फुटपाथ पर रहती थी। आरोप है कि हेयर स्ट्रीट थाना इलाके से मंगलवार रात 12 वर्षीय उस किशोरी को कुछ ओला कैब चालकों ने जबरदस्ती अपनी गाडी में उठा लिया और उसे पार्क स्ट्रीट फ्लाईओवर पर ले गये जहां उन लोगों ने रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर सुबह पांच बजे के करीब गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर उसके शव को गाडी से ले आकर अंबेडकर पुल के नीचे के खाल में फेंक दिया। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से गाडी की पहचान की और इसी आधार पर दो ओला चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद गोताखोर की मदद से तोपसिया खाल से किशोरी के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal