सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु के नाम पर बर्डपुर को नगर पंचायत बनने का सपना शनिवार को टूट गया। जनपद में आये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उसकी घोषणा न किये जाने से बर्डपुर की जनता मायूस हो गई।
बताते चले की सिद्धार्थ विश्वविद्द्यालय के शिलान्यास के मौके पर आये मुख्यमंत्री ने 30 अक्टूबर 2013 को बर्डपुर को कपिलवस्तु के नाम से नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा भी किया था लेकिन 3 साल बीतने के बाद भी इस प्रकरण पर कोई अम्ल नहीं हुआ ।
लेकिन बर्डपुर क्स्बावशियो को यह उम्मीद था कि शनिवार को मुख्यमंत्री जी बर्डपुर को नगर पंचायत का घोषणा करेंगे लेकिन अखिलेश यादव ने इस प्रकरण पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी जिससे बर्डपुर की जनता मायूस दिख रही है ।
आज मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट मीटिंग बुलाए जाने पर फिर लोगों में यह उम्मीद जग गई है की कैबिनेट की मीटिंग में हो सकता है मुख्यमंत्री जी बर्डपुर को नगर पंचायत का दर्जा दे दें ।इसी उम्मीद से लोग आज होने वाले कैबिनेट मीटिंग को बड़े ही बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।