नई दिल्ली। कश्मीर में हाल में हुई हिंसा में 3100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुसार घायल होनेवालों में से आधे यानी कम से कम 1500 सुरक्षाबल के लोग है। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अधिकतर घायलों के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन 244 लोग अभी भी अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं जहां उनका इलाज जारी है। उधर राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने पाकिस्तान पर कश्मीर में परेशानी पैदा करने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि जो लोगों के बीच विद्रोह को भड़का रहें उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। उधर बीते हफ्ते के शुरूआत में फिर से चालू की गई दक्षिणी कश्मीर की वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर शुक्रवार को रोक लगा दी गई हैं। कश्मीर को भारत से जोडने वाले 200 मील के एकमात्र हिमालयी हाईवे के बीच में भेड़, पोल्ट्री और अन्य खाद्य सामग्री ले जा रहे कम से कम पांच सौ ट्रक फंसे पड़े हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक अधकारी ने बताया कि हमें डर था की जुमे की नमाज के बाद बवाल हो सकता है। हम नहीं चाहते थे कि ट्रकों को नुकसान पहुंचाया जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal