Saturday , January 4 2025

कांग्रेस नेता की न‌‌‌ृशंस हत्या, गोली मारने के बाद चाकूओं से गोदा, CCTV में कैद

नैशनल डैस्क। महाराष्ट्र में एक कांग्रेस कॉरपोरेटर की मंगलवार रात को बेरहमी से हत्या कर दी गई।

कांग्रेस नेता मनोज म्हात्रे मुंबई से 20 किलोमीटर दूर स्थित भिवांडी में रहते हैं। मर्डर की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

मनोज भिवंडी नगरपालिका में कांग्रेस के सभागृह नेता थे। मनोज की हत्या क्यों की गई अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही हत्यारों का कोई सुराग पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मनोज की हत्या इनकी बिल्डिंग के पास ही मंगलवार रात 9.43 बजे की गई।

इमारत में लगी सीसीटीवी में साफ दिखाई पड़ रहा है कि मनोज पार्किग में अपनी कार खड़ी कर जैसे ही लॉबी में आते हैं, दो लोग उन पर गोली चला देते हैं, जिसके बाद वह जमीन पर गिर जाते हैं और पीछे से आए हमलावर उन पर कई बार कुल्हाड़ी से हमला करने लगते हैं। इस दौरान एक दो लोग इस जघन्य हत्याकांड को होते देखते भी हैं, लेकिन डर कर भाग जाते हैं।

मनोज को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस शका जता रही है कि आपसी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया।

मनोज पूरे इलाके में अपनी दबंग छवि के लिए जाने जाते हैं। उन पर कुछ दिन पूर्व भी हमला हुआ था लेकिन तब वह बच गए थे। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने हत्यारों को देख तो लिया है लेकिन उनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com