नई दिल्ली ।किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईपीएल के आगामी सत्र में टीम के क्रिकेट परिचालन और रणनीति प्रमुख होंगे।
इसके साथ ही वह टीम के ब्रांड दूत भी होंगे। सहवाग ने कहा ,‘‘ इस टीम की कप्तानी करना और मेंटर के रुप में काम करना फख्र की बात है।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम मेरे दिल के काफी करीब है और मुझे यकीन है कि यह सत्र बेहतरीन होगा।” सहवाग आईपीएल आठ से पंजाब के साथ है और यह उनका तीसरा साल होगा।