-
-

पुरानी इच्छा पूरी होगी, मुकदमों का निपटारा हो सकता है, अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. शुभ रंग नारंगी है और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.
कोई महत्वपूर्ण अवसर छूट सकता है, काफी तनाव और दबाव बना रहेगा. केले का दान करें. शुभ रंग पीला है और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा
दिनभर भाग-दौड़ करनी पड़ेगी, नौकरी में पद परिवर्तन होगा, अचानक धन की प्राप्ति होगी. शुभ रंग सिल्वर है और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
-
-
घर के तमाम दायित्व को निभाना पड़ेगा, रिश्ते आज समस्या देंगे, रुके हुए काम पूरे होंगे. शुभ रंग सफेद है और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
-

वाद-विवाद हो सकता है, नौकरी में तनाव की स्थिति आ सकती है, परिवार का सहयोग मिलेगा. शुभ रंग गुलाबी है और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
-

जिम्मेदारियां और परिवर्तन का योग है, नौकरी में तरक्की होगी, रिश्तों की समस्या दूर होगी. शुभ रंग हरा है और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.
-

आलस्य से भरा दिन होगा, जीवनसाथी से तनाव हो सकता है, वाद-विवाद से बचाव करें. शुभ रंग लाल है और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
-

मान-सम्मान बढ़ेगा, विदेश यात्रा का योग है, किसी पुरानी समस्या का हल निकल जाएगा. शुभ रंग क्रीम है और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
-

विवाद के मामले हल होंगे, संपत्ति के खरीदने के योग हैं, नौकरी और जीवन में नए अवसर मिलेंगे. शुभ रंग धानी है और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.

समस्याएं हल होती जाएंगी, नौकरी में बदलाव और प्रमोशन का योग है, धन आसानी से मिलेगा. शुभ रंग नीला है और भाग्य प्रतिशत 90 रहेगा.
-
-

नौकरी में दबाव बढ़ेगा, संतान को लेकर चिंता हो सकती है, भगवान को पीला फूल अर्पित करें. शुभ रंग आसमानी है और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
-
सेहत का ध्यान रखें, नौकरी में विवाद ना करें, किसी महिला से सहयोग मिलेगा. शुभ रंग सुनहरा है और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal