गोरखपुर। रेल राज्य व संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बाएं हाथ में फ्रैक्चर के चलते उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे महाप्रबंधक, आइजी, एसएसपी व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि देर शाम तक अस्पताल में डटे रहे। गाजीपुर से सांसद व राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बाराबंकी से गोरखपुर आ रहे थे।
रेलवे वीआइपी अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार की सुबह उन्हें कुशीनगर जाना था। शाम करीब सात बजे काफिला राजघाट पुल से आगे गायत्री शक्ति पीठ के पास पहुंचा ही था कि अचानक एक युवक स्कोर्ट के आगे आ गया।
पायलट ने उसे बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते पीछे की गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। इनोवा में बैठे राज्यमंत्री ने खुद को बचाने के लिए हाथ आगे कर दिया, जिसमें उनका बायां हाथ जख्मी हो गया।
पुलिस ने उन्हें तत्काल बेतियाहाता स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचाया। पुलिस, प्रशासन और रेलवे के सभी आला अधिकारी आनन-फानन अस्पताल पहुंच गए।
डाक्टरों ने एक्स-रे के बाद उनके बाएं हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया है। एसएसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि राज्यमंत्री के हाथ में चोट आई है। डाक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal