वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के सर्वाधिक सुरक्षित क्षेत्र कैंटोमेंट में गुरूवार की दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक ठेकेदार से 6 लाख 50 हजार रूपये लूट लिए। पुलिस विभाग के अफसर और क्षेत्रीय थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये।अर्दली बाजार विन्ध्यवासिनी नगर कालोनी में नगर निगम के ठेकेदार संजीव सिंह संजू रहते है। यहां उनका महाबीर कंस्ट्रक्शन नाम से कार्यालय भी है। आज संजीव अपने दोस्त दीपक के साथ बाइक से रेडिसन होटल के निकट स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया में रूपया निकालने के लिए घर से निकले थे। बैंक में जाने पर शाखा प्रबन्धक ने कहा कि इतना कैश अभी नही है मंगाना पड़ेगा। फिर लगभग एक घंटे बाद पैसा आने पर बैंक से 6 लाख 50 हजार रूपये निकाला और सुरक्षा को देख अपने स्कार्पियो चालक को वहां बुलाया। बैंक से रूपया लेकर संजीव जैसे ही सड़क पर आये अचानक पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशो ने रूपयो से भरा थैला हाथ से छिन लिया और तेजी से भाग निकले। ठेकेदार के शोर मचाने पर वाहन सवार दोस्त चालक भी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर बदमाशों का पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नही मिली। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ के बाद आस—पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल बदमाशों के धरपकड़ में जुट गयी। उधर, पीड़ित ठेकेदार पत्रकारों से बातचीत के दौरान बैंक के प्रबन्धक पर उखड़ता रहा कहा कि समय से पैसा दिलवा देता तो यह घटना नही होती।