आजमगढ़। आजमगढ जिला जेल से तीन कुख्यात कैदियों के फरार होने के बाद गोरखपुर रेंज के डीआईजी जेल आजमगढ जिला कारागार पहुंचे और प्रथम दृष्टया की जांच में उन्होंने लापरवाही बरतने के आरोप में चार बंदीरक्षको को निलम्बित कर दिया है।
गौरतलब है कि गुरूवार की देर रात हत्या और लूट के मामले में ढाई साल से जिला कारागार में बन्द गाजीपुर जिले के तीन कैदी चन्द्रशेखर, प्रकाश व जितेन्द्र जेल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए फरार हो गये थे। घटना की जानकारी के बाद आजमगढ जिला कारागार में पहुंचे डीआईजी जेल गोरखपुर रेंज यादवेन्द्र शुक्ला ने घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और प्रथम दृष्टया जांच के उपरान्त दो प्रधान बन्दी रक्षक हरिकृष्ण सिंह और अनिल यादव व दो बन्दी रक्षक मनीष सिंह और धीरेन्द्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। डीआईजी जेल यादवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह एक गंभीर घटना है। पूरे घटना की जांच अभी जारी है, जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाये जायेंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी।