Friday , January 3 2025

कोटेदार हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

image_284842लखनऊ। बंथरा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में हरौनी रेलवे स्टेशन के पास से कोटेदार अशोक मौर्या हत्याकांड का मुख्य आरोपी आदिल गिरफ्तार हुआ है। पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटेदार अशोक मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थीए इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था और मुख्य आरोपी आदिल की तलाश कर रही थी। तभी सोमवार को क्राइम ब्रांच को उसकी लोकेशन हरौनी स्टेशन के पास मिली। क्राइम ब्रांच ने बंथरा पुलिस को सूचना देते हुये संयुक्त आपरेशन किया और रेलवे स्टेशन के निकट घेरेबंदी करते हुये शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। टीम को बदमाश आदिल के पास से एक तमंचाए कारतूस और बाइक बरामद हुई है। बंथरा थाने पर दर्ज मुकदमें में मुख्य आरोपी आदिल को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
चचेरा भाई ही था मुख्य षड़यंत्रकर्ता-
बंथरा थाना क्षेत्र में हुई कोटेदार हत्याकांड में पर्दा उठा तो मालूम हुआ कि अशोक मौर्या की हत्या में उसका चचेरा भाई ही मुख्य षड़यंतकर्ता निकला और जिसने भाड़े के शूटरों से एक लाख रूपये की सुपारी दे कर अशोक की हत्या करायी थी। इस मामलें में पहले भी तीन शूटर गिरफ्तार किये गये हैए अब आदिल की गिरफ्तार हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com