Wednesday , January 8 2025

कोलकाता एयरपोर्ट से 12 लाख का सोना बरामद

goकोलकाता। पिछले कई हफ्तों से कोलकाता एयरपोर्ट से सोना बरामद होेने खबरें प्रकाश में आ रही हैं। इससे ऐसा लगने लगा है कि कोलकाता एयरपोर्ट सोने की तस्करी का केन्द्र बन गया है। मंगलवार को फिर भारत में तस्करी के लिए बैंकाक से 12लाख का सोना लेकर आ रहे दो लोगों को कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने पकड लिया औ़र उनसे इस संबंध में पूछताछ की। बैंकाक से भूटान जा रही एयरलाइन्स बी3701 फ्लाइटसे कोलकाता पहुंचे दो यात्रियों के पास से सोना बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों में एक कोलकाता का जबकि दूसरा बिहार का रहनेवाला है। गिरफ्तार लोगों के पास से 380ग्राम सोना बरामद किया गया। बरामद सोने की कीमत 12लाख बतायी गयी है। बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाकर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोना बरामद किया। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता जैसे सोने की तस्करी का कॉरिडोर बन गया है। इसका मुख्य कारण है कि बैंकाक के सोने का मूल्य भारत के सोने से प्रति तोला 10हजार रुपया अधिक है साथ ही बैंकाक से कोलकाता का विमान किराया भी काफी कम है, इसीलिए तस्कर वहां से सोना लाकर यहां के बाजारों में बेचने की कोशिश करते हैं जिसमें उन्हें काफी लाभ होता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com