दोस्ती के मायने ही बदल गए हैं। कभी लोग दोस्तों के लिए जान तक देने के लिए तैयार रहते थे लेकिन दोस्त को मारने से भी लोग नहीं झिझकते। दोस्ती में झूठ और फरेब ने अपनी जगह बना ली है।
नोएडा के एक नामी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा की फोटो को उसके ही पूर्व क्लासमेट ने एडिट कर अश्लील बनाया और फिर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लड़कों जो कि सगे भाई भी हैं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नोएडा के एक स्कूल में 12वीं में पढ़ती है।
दिल्ली निवासी एक छात्र पहले उसके साथ पढ़ता था लेकिन पिछले दिनों उसने स्कूल बदल लिया। आरोप है कि छात्र ने कई बार उनकी बेटी के साथ अश्लील बातें करने की कोशिश।
बेटी ने अपने पिता को जब यह बात बताई तो उन्होंने लड़के से फोन पर बात कर उसे समझाने की कोशिश की। इस पर आरोपी और उसके भाई ने लड़की के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों भाइयों ने लड़की की फोटो को एडिट कर उसे अश्लील बना फेसबुक पर अपलोड कर दिया। लड़की के पिता ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal