Monday , January 6 2025

क्वितोवा के हाथ की हुई सर्जरी, 3 माह के लिए टेनिस से बाहर

petraप्रोस्तेजोव।दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा का हाथ चाकू से घायल हो गया। चाकू के वार से उनका हाथ घायल हो गया।

सर्जरी के बाद वह 3 माह तक टेनिस नहीं खेल पाएंगी। क्वितोवा पर मंगलवार को चोरी के उद्देश्य से उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, चेक गणराज्य की 26 वर्षीया शीर्ष महिला टेनिस स्टार क्वितोवा ने कहा कि वह भाग्यशली हैं कि इस घटना के बाद जीवित बच गईं।

अपनी आत्मरक्षा में क्वितोवा का बायां हाथ घायल हो गया था। क्वितोवा के हाथ की सर्जरी में 4 घंटों का समय लगा। उनके प्रवक्ता ने कहा कि सर्जरी सफल हुई है।

समाचार एजेंसी ‘एएफपी’ को दिए बयान में प्रवक्ता कारेल तेजकल ने कहा, ‘चोट काफी गंभीर थी। लेकिन सर्जन का कहना है कि क्वितोवा युवा और स्वस्थ हैं। इसलिए, वह जल्द ही स्वस्थ होकर टेनिस में वापसी कर सकती हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com