 रियो डी जनीरोरियो। ओलिंपिक में भारत की पुरुष बैडमिंटन के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे श्रीकांत किदांबी चीन के लिन डान से 6-21, 21-11, 18-21 के अंतर से परास्त हो गए। लंदन ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता लिन डान ने पहले ही गेम में श्रीकांत को संभलने का मौका नहीं दिया और 6-21 से जोरदार बढ़त हासिल कर दबाव बना दिया। इससे उबरते हुए दूसरे गेम में किदांबी ने जोरदार खेल दिखाते हुए 21-11 से जीत दर्ज की। लेकिन, तीसरे और आखिरी गेम में लिन डान ने अपने अनुभव का दम दिखाते हुए श्रीकांत से करीबी अंतर से जीत हासिल की। श्रीकांत बेहद करीबी अंतर से चूक गए और 18-21 से पिछड़ते हुए मैच गंवा दिया।लंदन और पेइचिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता लिन डान पहले ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो लगातार दो ओलिंपिक स्वर्ण जीत चुके हैं। पांच बार के विश्व विजेता और पांच बार के ऑल इंग्लैंड विजेता लिन डान के खिलाफ किदांबी के इस मुकाबले को पहले ही कठिन माना जा रहा था।
रियो डी जनीरोरियो। ओलिंपिक में भारत की पुरुष बैडमिंटन के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे श्रीकांत किदांबी चीन के लिन डान से 6-21, 21-11, 18-21 के अंतर से परास्त हो गए। लंदन ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता लिन डान ने पहले ही गेम में श्रीकांत को संभलने का मौका नहीं दिया और 6-21 से जोरदार बढ़त हासिल कर दबाव बना दिया। इससे उबरते हुए दूसरे गेम में किदांबी ने जोरदार खेल दिखाते हुए 21-11 से जीत दर्ज की। लेकिन, तीसरे और आखिरी गेम में लिन डान ने अपने अनुभव का दम दिखाते हुए श्रीकांत से करीबी अंतर से जीत हासिल की। श्रीकांत बेहद करीबी अंतर से चूक गए और 18-21 से पिछड़ते हुए मैच गंवा दिया।लंदन और पेइचिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता लिन डान पहले ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो लगातार दो ओलिंपिक स्वर्ण जीत चुके हैं। पांच बार के विश्व विजेता और पांच बार के ऑल इंग्लैंड विजेता लिन डान के खिलाफ किदांबी के इस मुकाबले को पहले ही कठिन माना जा रहा था।
 
		
		 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					