खूंटी । अलग-अलग दुर्घटनाओं में शनिवार को दो लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना खूंटी-रांची मुख्य मार्ग पर बिरसा मृग विहार के पास हुई। यहां एक वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह सड़कों पर अकसर घूमा करता था। वहीं बोकारो के गोमिया में जारंगडीह रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।