अहमदाबाद। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गीता जोहरी को आज गुजरात का नया पुलिस महानिदेशक :डीजीपी: नियुक्त किया गया। मौजूदा डीजीपी पीपी पांडे के इस्तीफे के बाद गीता की नियुक्ति की गई है।
गीता 1982 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह गुजरात पुलिस प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं। फिलहाल, वह :59: गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम :जीएसपीएचसी: की प्रबंध निदेशक हैं, हालांकि वह इस पद पर बनी रहंेगी।
गांधीनगर में नये पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की घोषणा करते हुए राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि सरकार ने पांडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
गीता अब पांडे की जगह लेंगी। पांडे की नियुक्ति को पूर्व पुलिस अधिकारी जुलिया रिबेरो द्वारा उच्चतम न्यायालय मंे चुनौती दी गई थी जिसके बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी।
रिबेरो ने एक याचिका दायर कर कई आधार पर पांडे को हटाने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग की थी। इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड मामले में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जाना भी इनमें शामिल है। उन्होंने प्रभारी डीजीपी के तौर पर पांडे को सेवा विस्तार दिए जाने को भी चुनौती दी थी।
जडेजा ने बताया, ‘‘हमने पीपी पांडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हमारे मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने आज गीता जोहरी को गुजरात की नई प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया, जो अभी सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।
मंत्री ने बताया कि गीता जीएसपीएचसी के प्रबंध निदेशक के पद पर बनी रहंेगी। गौरतलब है कि 1980 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी पांडे ने कल इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की थी इस प्रस्ताव को राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया।
शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद पर नियुक्त किए जाने पर मीडिया से बात करते हुए गीता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिलाओं की समस्याओं को हल करना और कानून व्यवस्था को कायम रखना होगा।