नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा ने एक दिन के लिए नेता प्रतिपक्ष और सचेतक बलवंत सिंह राजपूत को छोड़कर कांग्रेस के सभी विधायकों को निलंबित कर दिया है । कांग्रेस के ये विधायक ऊना दलित अत्याचार की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कर विधानसभा में हंगामा कर रहे थे। गुजरात विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे और अंतिम दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायक गत जुलाई में हुए उना दलित अत्याचार कांड की हाई कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की। साथ ही विधानसभा में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य मंत्रियों पर चूडियां फेंकी। इसके बाद अध्यक्ष रमनलाल वोरा ने इन सभी को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है। इनमें से कई को मार्शल की मदद से बाहर करना पड़ा। गुजरात विधानसभा में 182 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के 121 विधायक हैं।